ग्यारसपुर: अटारी खेजड़ा में घर सजाते समय 30 वर्षीय युवक को लगा करंट
ग्यारसपुर थाना अंतर्गत अटारी खेजड़ा में घर पर सजावट की झालर लगाने के दौरान 30 वर्षीय युवक को लगा करंट इलाज के दौरान हुई मौत मेडिकल कॉलेज में कराया पीएम, जानकारी के अनुसार अटारी खेजड़ा निवासी बंशीलाल विश्वकर्मा घर पर सजावट के लिए झालर लग रहे थे इस दौरान उन्हें करंट लग गया लोगो ने मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई आज उनका पीएम कराया गया।