मंगलवार की रात को नोवामुंडी प्रखंड के पंचायत जेटेया ग्राम बावड़िया मुंडा टोला में खूनी हाथी के हमले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि बड़ापसिया टोला डुगुड़ वसा में मंगल बोबोंगा (26 वर्ष) की जान गई। सूचना मिलने के बाद जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।