सोहागपुर: नहर की बिना रेलिंग की पुलिया से गिरकर कोचिंग संचालक की मौत, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
ग्राम हीरापुर कलमेशरा मार्ग पर नहर की बिना रेलिंग की पुलिया से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है।सोहागपुर पुलिस थाने के एएसआई गणेश राय ने शुक्रवार शाम 6:00 बजे बताया कि राजकुमार पटेल निवासी बाजाज शोरूम की पास स्थाई निवासी मोतलसिर थाना बरेली जिला रायसेन की रात्रि में मोटर साइकिल से नहर में हीरापुर के पास पुलिया से गिरने से मृ