पाकुड़: छट पर्व का प्रथम दिवस नहाय-खाय संपन्न,रविवार को होगी खरना की तैयारी #festival #pakur #chhat #puja
Pakaur, Pakur | Oct 25, 2025 चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा का पहला दिन, नहाय-खाय, श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हो गया। छठव्रती ने सुबह गंगा नदी में डुबकी लगाकर शुद्धिकरण किया। इसके बाद घर लौटकर मिट्टी के चूल्हे और पारंपरिक बर्तनों में अरवा चावल का भात, चना की दाल, कद्दू व कच्चू की सब्जी तथा घी का प्रयोग कर भोजन तैयार किया।