मोतिहारी: हरसिद्धि के पकड़िया महादलित बस्ती में अचानक लगी आग, 6 घर जलकर हुए खाक
हरसिद्धि के पकड़िया पंचायत महादलित बस्ती में अचानक आग लगने से 6 लोगों की झोपड़ी जल गई। इस दौरान आठ बकरी साइकिल कपड़ा बर्तन अनाज भी जल कर राख हो गया। लगभग लाखों की संपत्ति के क्षति का अनुमान है। घटना की सूचना पर गन्ना एवं उद्योग मंत्री सह हरसिद्धि विधायक कृष्ण नंदन पासवान के द्वारा अग्नि पीडितों से मुलाकात कर बर्तन कपड़ा प्लास्टिक सहित अन्य सामग्री की सहायता