रामनगर: गनेशपुर की रामलीला मेला में आज रावण दहन किया गया, हजारों लोग रहे मौजूद
गनेशपुर की रामलीला मेला में आज रावण दहन की लीला दिखाई गई। रावण का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर हजारों लोग मौजूद रहे। बुधवार की शाम 5:00 बजे रावण दहन किया गया है। बुराई पर अच्छाई की जीत सत्य की जीत प्रतीक के रूप में रावण का पुतला दहन किया गया। क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचे हैं।