नाला: गणेश पूजा कमेटी द्वारा फुटबेडि़या फुटबॉल ग्राउंड में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
Nala, Jamtara | Oct 14, 2025 नाला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुटबेडि़या पंचायत के फुटबेडि़या फुटबॉल ग्राउंड में गणेश पूजा कमेटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय संजय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन मंगलवार रात आज 8बजे तक समापन हुआ||इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम शामिल हुए| विजेता टीम के रूप में पश्चिम बंगाल के पर्वतपुर टीम ट्राई बेकार में 1-0 से विजय हुए|