मिल्कीपुर: कड़बड़ का पुरवा गांव के पुराने कुएं में गिरी पड़िया, ग्रामीणों ने हिकमत लगाकर निकाली बाहर
घटना रविवार शाम करीब 5 बाजे की है। मिल्कीपुर के नगरपंचायत कुमारगंज अंतर्गत कड़बड़ का पुरवा गांव के दक्षिण बाग में स्थित पुराने कुआं से पड़िया की आवाज आती ग्रामीणों ने सुनी। ग्रामीण पास गए तो देखा कि एक पाड़िया कुआं में गिरी थी जिसके ऊपर सांप और कछुआ बैठे थे। ग्रामीणों ने सूचना नगर पंचायत को दी और हिकमत लगाते हुए कुआं में पानी भरकर पड़िया को बाहर निकाला।