रहली: ग्राम खैराना में बुंदेली परंपरा के साथ अनोखे अंदाज़ में मनाया जा रहा है नवरात्रि का त्योहार
Rehli, Sagar | Sep 30, 2025 रहली के खैराना गाँव में धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के लिए गठित राधे राधे सेवा मंडल के द्वारा नवरात्रि का पर्व बुंदेले परम्परा के साथ अनूठे और मनमोहक तरीके से मनाया जा रहा है।राधे राधे सेवा मंडल द्वारा नव दुर्गा स्वरूपों को झूलो में बैठकर कर झूला झुलाया जा रहा है।एक ही स्थान पर खड़े होकर भक्तो को नवदुर्गा के बारी बारी से दर्शन हो रहे है।इस अनूठी झांकी को