लोटोटी गाँव में दहशत का माहौल, कुएँ से शिवराम बावरी का शव SDRF टीम ने निकाला
Raipur, Ajmer | Sep 16, 2025
जैतारण उपखंड क्षेत्र,के,लोटोटी गाँव में सोमवार एवं मंगलवार की मध्यरात्रि एक बंद पड़े कुएँ से शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लोटोटी निवासी शिवराम बावरी पुत्र रणछोड़ राम बावरी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही निंबोल पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल राकेश बिश्नोई मौके पर पहुंचे। सर