मेहगांव: गोरमी तिराहे पर टमटम ने राहगीर को मारी टक्कर, मामला दर्ज
Mehgaon, Bhind | Nov 9, 2025 मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी जीतू जाटव निवासी रूरी का पुरा गोहद ने पुलिस को बताया।कि देवेंद्र जाटव निवासी कन्हारी थाना मेहगांव ने 6 नवंबर को लगभग 7:00 बजे गोरमी तिराहा मेहगांव में लापरवाही से अपनी टमटम को चलाकर सड़क पार करते समय टक्कर मार दी जिससे जगह-जगह चोट आई पुलिस ने इलाज उपरांत फरियादी की शिकायत पर रविवार को लगभग 6 बजे मामला दर्ज कर लिया है।