हरपालपुर क्षेत्र के बूंदापुर गांव में बीती 21 नवंबर की रात हुई अधेड़ की मौत के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। मृतक के भाई मुरारी कुशवाहा की तहरीर पर गांव निवासी चार भाइयों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। मंगलवार को पुलिस ने नामजद आरोपी सत्येंद्र सिंह उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।