गोरखपुर: "आंकड़ों की बाजीगरी और जुमलों के सौदागरी करती हुई सरकार"
"आंकड़ों की बाजीगरी और जुमलों के सौदागरी करती हुई सरकार" आदरणीय अटलजी के कार्यकाल में ये नियम बना की हर 300 की आबादी पर एक प्राथमिक विद्यालय खोला जाय, जिससे कोई भी बच्चा पढ़ाई से बंचित न रह पाये। श्रद्धेय मनमोहन सिंह जी की सरकार ने भारत को राइट टू एजुकेसन जैसा बिल दिया और शिक्षा को मूल अधिकार की श्रेणी 21ख में शामिल किया ! किन्तु उन्ही के उत्तराधिकारी एक ऐसे महामानव हुए है जो विद्यालय को बंद कर मदिरालय खोल रहे है। इस प्रकार ये भारत से शिक्षा को मूल अधिकार की श्रेणी से हटाकर प्राइवेट हाथो में सौपना चाहते है जिससे गरीब का बच्चा निरक्षर रह जाय और इनके उद्योगपति मित्र अडानी और अम्बानी अमीर होते जाय। #SaveSarkariSchools