कर्वी: चित्रकूट के राम घाट में देश, प्रदेश और विदेशियों ने मनाई देव दीपावली, DM ने कहा- मेरे लिए अलौकिक अनुभव
श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में शनिवार शाम 7 बजे से रामघाट में देव दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया मनाई है. भगवान श्री राम ने वनवास का एक लंबा समय 11 साल और 6 महीने इसी पवित्र भूमि पर बिताया था.आज इसी भूमि पर रामघाट पर भव्य हजारो दीपकों से दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना,जिसे देख विदेशी भी मन्त्र मुग्ध हो गए।