औरैया: ककोर मुख्यालय पर स्थित महिला थाना में 'प्रोजेक्ट नई किरण' के तहत टूटी कगार पर खड़े 4 परिवारों में फिर जगी उम्मीद
पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशानुसार महिला थाना ककोर में रविवार की सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक “प्रोजेक्ट नई किरण” के तहत विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महिला थाना प्रभारी ने की। इस दौरान कुल 28 प्रकरणों की फाइलें प्रस्तुत हुईं, जिनमें वैचारिक मतभेद के चलते अलग रह रहे कई दंपत्तियों के मामलों पर चर्चा की गई। महिला थाना टीम के प्रयासों