पांवटा साहिब: वेल्डर का बेटा बना MBBS डॉक्टर, सोहेब खान की मेहनत और माता-पिता के त्याग ने दिलाई नई पहचान
धौलाकुआं के पास गांव गुंगलों निवासी वेल्डर गुलजार के बेटे सोहेब खान ने आर्थिक कठिनाइयों को मात देकर MBBS डॉक्टर बन गांव का नाम रोशन किया, रविवार को 3 बजे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इसका श्रेय माता पिता को दिया है,सोहेब को राजकीय प्राइमरी हेल्थ सेंटर राजपुरा में मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति मिली है। मां ने बेटे की पढ़ाई के लिए रात-रात भर सिलाई का काम किया,