पारसनाथ मकर संक्रांति मेला में आजसू डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी ने मंगलवार को वॉलंटियर्स से पर्यटकों की विशेष सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराने की अपील की। जानकारी अपराह्न करीब 6 बजे दी। मौके पर JMM जिलाध्यक्ष संजय सिंह, छक्कन महतो, हीरा लाल महतो, चंपा देवी व अन्य मुखिया उपस्थित थे।