रानीश्वर: रानीश्वर प्रखंड में गृहणियों ने गाय के गोबर से दीपक जलाकर मनाई छोटी दीपावली
रविवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानिश्वर प्रखंड क्षेत्र में छोटी दीपावली के अवसर पर ग्रामीणों ने घरों व मंदिरों गाय की गोबर की दीपक जला कर मनाया छोटी दीपावली। गृहणी सुभोद्रा देवी,लक्ष्मी देवी,सरिता कुमारी,मंजुरानी आदि ने छोटी दीपावली के अवसर पर गाय की गोबर की दीपका जलाने को लेकर कहा कि इस गाय के गोबर का दीपक जलाने से नरक जाने का भय दूर होता है...