जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा कर दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान व सुधार के निर्देश दिए गए। डीएम ने राहवीर योजना के तहत दुर्घटना में घायल की मदद करने वाले को 25 हजार रुपये इनाम तथा कैशलेस स्कीम की जानकारी दी।