गोबिंदपुर राजनगर: भुइयां नाचना गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र में बढ़ती ठंड के मद्देनज़र बच्चों को स्वेटर बांटे गए
सोमवार की दोपहर करीब एक बजे राजनगर प्रखंड के तुमुंग पंचायत अंतर्गत भुइयांनाचना गांव में बढ़ती ठंड के मद्देनजर आंगनबाड़ी केंद्र में नोनिहलो के बीच दर्जनों का स्वेटर का वितरण किया गया, इस मौके पर भुइयां नाचना के ग्राम प्रधान अरविंद महतो आंगनबाड़ी सेविका लक्ष्मी महतो, सरिता महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड क