कोटवा बीआरसी से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट चोरी,सोमवार बीईओ ने पुलिस से की शिकायत। थानाध्यक्ष करण सिंह ने चार बजे बताया कि बीईओ ने आवेदन में बताया है कि 11 पीस स्पीकर,2 कीबोर्ड,दो तबला सहित कुछ कागजात चोरी हुआ है। सूचना पर सदर डीएसपी 2 जितेश पांडेय ने निरीक्षण किया। जहां भवन के पीछे से दो सपीकर व कुछ कॉपी बरामद हुई है। बाकी सामान के लिए छापेमारी पुलिस कर रही है।