मेहनगर: नैनीजोर में कार्तिक पूर्णिमा पर ऐतिहासिक मेला का होगा आयोजन, तैयारियां पूरी, सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन रहेगा मुस्तैद
आजमगढ़ जनपद के नैनीजोर में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर ऐतिहासिक मेला का आयोजन किया जाएगा । इस ऐतिहासिक मेला में आस पास क्षेत्र और दूर दराज के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है । मंगलवार से ही श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए थे । तमाम दुकानदार भी अपनी दुकानें लगा चुके थे । बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी जो मेले में लगातार निगरानी करते रहेंगे ।