ऊना: ऊना शहर में अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई, नगर निगम व पुलिस ने हाईवे किनारे दो दर्जन से अधिक वाहनों के काटे चालान
ऊना जिला प्रशासन व नगर निगम का अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। गुरुवार शाम नगर निगम व पुलिस की संयुक्त टीम ने बचत भवन चौक से लाल बत्ती चौक और हमीरपुर मार्ग तक दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। हाईवे किनारे खड़ी दो दर्जन से अधिक गाड़ियों के चालान किए गए। आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि एनएच किनारे अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा।