गलियाकोट: चीतरी में दीपावली की रोशनी में भी अंधेरे से जूझता परिवार, समाजसेवियों ने बढ़ाया मदद का हाथ
चीतरी में दीपावली की रोशनी में भी अंधेरे से जूझता परिवार — समाजसेवियों ने बढ़ाया मदद का हाथ डूंगरपुर जिले की रातडिया ग्राम पंचायत के मोरडी फला में दीपावली की चमक के बीच एक मार्मिक सच्चाई सामने आई, जहां मुकेश (30 वर्ष) पुत्र पूंजा सोलकी का परिवार दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है। मुकेश, उसकी मां वरजु देवी और दो नाबालिग बेटियां सोनू (10 वर्ष) व भावना (