चांडिल प्रखंड के गांगुडीह गांव में मंगलवार दोपहर 1 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नालसा डॉन स्कीम के अंतर्गत नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम पर विधिक जागरूता शिविर के आयोजन किया गया।जिसमे ग्रामीणों को नशा एक बुरी आदत है जो हमारे शरीर मन और आत्मा को नुकसान पहुंचाता है और अपने परिवार और समाज को भी प्रवाभित करते है।नशा मुक्ति के लिए हमें संकल्प और धैर्य।