गाज़ियाबाद: पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत, मोदीनगर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन
मोदीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव के अवसर पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन बागपत-मोदीनगर सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने फीता काटकर किया। यह शिविर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।