ओगर निवासी सतेंद्र पुत्र जयपाल सिंह ने बताया कि वह एक कंपनी में नौकरी करता है। सोमवार की रात को करीब आठ बजे वह बाइक से अपने भाई को गांव छोड़कर गभाना जा रहा था। तभी कन्होई बंबा के पास रूकसार उर्फ राजुद्दीन निवासी नीवरी व उसके दो साथियों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। आरोप है कि जैसे ही वह उनसे छूटकर भागने का प्रयास किया तो उसके ऊपर गोली चला दी।