सनावद: सनावद में सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक ग्रंथ के रचयिता परमहंस योगानंद जी की 133वीं जयंती मनाई गई
सनावद मे सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक ग्रंथ के रचयिता परमहंस योगानंद जी की 133 वीं जयंती सोमवार को दोपहर एक बजे प्रिंस यशवंत शारदा लाइब्रेरी में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ.सुरेश रांका ने लाइब्रेरी को परमहंस जी द्वारा रचित मानव की आध्यात्मिक खोज,जीने की कला,आध्यात्मिक दैनंदिनी और दिव्य प्रेमलीला किताबें भेंट की।