शंकरडीह पंचायत में यूनियन केंद्रीय महासचिव मदन मोहली के आवास पर मंगलवार को अपराह्न करीब 4 बजे झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन एवं N.T.F. नव विकासवादी मोर्चा की संयुक्त पंचायत कमेटी की बैठक हुई।अध्यक्षता केंद्रीय महासचिव रवींद्र कुमार ने की तथा संचालन जाफर अंसारी ने किया।मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो एवं N.T.F. के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे।