महेंद्रगढ़: गांव भगडाना नहर के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी, एक की मौत, लड़का और युवक घायल
घायल युवक ने बताया कि हम लोग बाइक पर सवार होकर गांव बवाना से महेन्द्रगढ की तरफ जा रहे थे। जब हम भगडाना नहर के पास अपनी साईड से जा रहे थे तो सामने से एक गाडी का ड्राईवर अपनी गाडी को बडी तेज रफतार और लापरवाही से चलाता हुआ आया और सामने से हमारी साईड में आकर बाइक को सीधी टककर मार दी।