अवागढ थाना क्षेत्र में एटा- टूण्डला मार्ग स्थित जिनावली के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राॅली चालक द्वारा लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए अवागढ से नगला भिकारी जा रहे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, बाइक सवार युवक को स्थानीय लोग व राहगीर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरथरा ले गए,ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर मौके से हुआ फरार।