सिरसागंज: सीएचसी पर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, पर्यटन मंत्री के सुपुत्र ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
फिरोजाबाद के नगर सिरसागंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के सुपुत्र एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की।