चिड़ावा: धिंधवा बिचला की ढाब की ढाणी में पेयजल किल्लत होगी दूर, विधायक कोटे से स्वीकृत ट्यूबवेल का हुआ शुभारंभ
पिलानी विधायक पितराम सिंह काला के कोटे से स्वीकृत ट्यूबवेल का ग्राम पंचायत धिंधवा बिचला की ढाब की ढाणी में ग्रामीणों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया गया। वर्षों से बंद पड़े ट्यूबवेल के स्थान पर नया ट्यूबवेल स्वीकृत होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। अब ट्यूबवेल चालू होने से पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा।