पाटन: राजघाट पौड़ी मोड़ के पास पिकअप वाहन ने सड़क पर खड़े लोगों को मारी टक्कर, तीन घायल, कटंगी पुलिस ने मामला दर्ज किया
Patan, Jabalpur | Oct 15, 2025 कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बुधवार दोपहर 2:00 बजे बताएं कि मनोज कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी कृष्णा कॉलोनी त्रिमूर्ति नगर ने रिपोर्ट लिखाई कि वह अपने दोस्त रिंकू पटेल के साथ मोटरसाइकिल से कटंगी अपने काम से आया था जब वह वापस जा रहा था राजघाट पौड़ी मोड़ के पास उसके चाचा कोदुलाल विजय सिंह, प्रीतम सिंह मिले जिन्हें पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी है।