मुखबिर से मिली सूचना की बिना पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिमेश दुवेदी कि अंगुआई में पकड़ी 63 लीटर अवैध शराब।बताया गया है कि मुखबिर से मिली सूचना की बिना पर नेशनल हाइवे 30 पौड़ी पुल के नजदीकी 63 लीटर अवैध शराब,ई रिक्शा के साथ 3 आरोपी पकड़ में आए है।जिसकी बिना पर थाने में मामला कॉयम कर पुलिस तीनो आरोपियो को न्यालय में पेश किया गया है।