कुलपहाड़: बेलाताल में निकली भव्य कलश यात्रा, धौसा मंदिर में नवकुंडीय महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ
बेलाताल कस्बे के ऐतिहासिक धौसा मंदिर में आयोजित नवकुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के शुभ अवसर पर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान नगर भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा में हजारों महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर समूह बनाकर भाग लिया। यात्रा में 50 घोड़े, तीन हाथी और आधा दर्जन सजी हुई बग्गियाँ शामिल रहीं, जिनमें राधा-कृष्ण के स्वरूप में सजे बालक-बालिकाएँ।