देपालपुर: गुरुजी ने बताया कि 25 मई से इंदौर के ग्राम मेठमाड़ा, बेटमा तहसील देपालपुर से यात्रा शुरू होगी
गुरुजी ने बताया कि दिनांक 25 मई से इंदौर के ग्राम मेठमाड़ा बेटमा तहसील देपालपुर से यात्रा प्रारंभ होकर मालवाप्रांत ,धार ,अलीराजपुर, झाबुआ और बड़वानी जिले से होती हुई इस यात्रा का समापन 18 जून को देवास में होगा। यात्रा का उद्देश्य लोगों में गो माता की सेवा के प्रति जन जागृति लाना और संपूर्ण भारत वर्ष में गो आधारित कृषि करना, गो आधारित चिकित्सा एवं गो शिक्षा क