मावली: जेवाना में अखिल भारतीय गाडरी गायरी कर्मचारी संघ की द्वितीय त्रैमासिक बैठक मगरी बावजी में सम्पन्न हुई
Mavli, Udaipur | Sep 27, 2025 उदयपुर जिले के जेवाना में अखिल भारतीय गाडरी गायरी कर्मचारी संघ की द्वितीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन शनिवार शाम 6 बजे मगरी बावजी में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज के उत्थान हेतु संघ के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज का कोई भी छात्र छात्रा आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है तो संघ हरसंभव उसका सहयोग करेगा।