सुंदर नगर: सुंदरनगर में दीपावली की आधी रात को डांस अकादमी की छत पर भड़की आग, BBMB दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू, हुआ नुकसान
सुंदरनगर में दीपावली की आधी रात को भोजपुर बाजार में एक डांस अकादमी के छत पर एकाएक आग भड़कने से भारी नुकसान हुआ है।सूचना मिलने पर bbmb के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।bbmb दमकल विभाग के फायर ऑफिसर दिनेश सागर ने मंगलवार दोपहर 1 बजे बताया की सूचना मिलने पर तुरंत दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया ,आगजनी में भारी नुकसान हुआ है।