टाटीझरिया: आदिवासी टोला हटवे, बिशाय और टाटी में दिव्यदृष्टि टीम ने बच्चों को बांटे कपड़े, मिठाई व पटाखे
टाटीझरिया । दीपावाली पर हर चेहरे पर मुस्कान हो, हर घर में खुशियां हो, ऐसी ही सोच के साथ मानव सेवा को साकार किया दिव्यदृष्टि याना एंड रेहाना की टीम ने। रविवार शाम 4 बजे से दिव्यदृष्टि याना एंड रेहाना की टीम टाटीझरिया के आदिवासी टोला हटवे, बिशाय टाटी की झुग्गी बस्ती में दीपोत्सव की खुशियां बांटी। यहां पटाखे, मिठाई, नए वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।