निघासन: खैराहनी गांव में अराजक तत्वों ने डाबर फिर किसान के खेत में लगी गन्ने की फसल को काटकर किया बर्बाद, खड़े हुए सवाल
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरहनी में शरारती तत्वों ने एक बार फिर किसान की मेहनत पर पानी फेर दिया।गांव में बरम बाबा स्थान के पास स्थित किसान बलराम गुप्ता पुत्र कामता प्रसाद के खेत में बीती रात अज्ञात लोगों ने करीब एक बीघा हरी-भरी गन्ने की फसल काटकर खेत में फैला दिया ।