ठेठईटांगर: कैलाश धाम में देवउठान जतरा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन
ठेठईटांगर।रविवार 9 बजे कर्रामुंडा कैलाश धाम में तीन दिवसीय पर्यटन महोत्सव का समापन देवउठान जतरा व सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ। जिप सदस्य अजय एक्का व मुखिया रेणुका सोरेंग ने पूजा कर शुभारंभ किया। भजनों पर लोग देर रात तक झूमे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।