मुहम्मदाबाद गोहना: वलीदपुर में मोहल्ले वासियों ने मानक के विपरीत हो रहे सड़क निर्माण कार्य को रोका
मऊ के वलीदपुर में सोमवार को 4 बजे एचपी गैस एजेंसी से भीरा गोला बाजार तक बन रही आरसीसी सड़क का निर्माण विवादों में घिर गया है। स्थानीय सदस्यों ने सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी का मुद्दा उठाया है। सदस्य नसरुद्दीन के अनुसार सड़क की मोटाई सरकारी मानकों के अनुरूप नहीं है। सदस्य अजमल ने इस मामले को अवर अभियंता रमेश चंद, अधिशासी अधिकारी अर्जुन कुमार को बताया।