मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित रुकनपुर गांव में एक गन्ना सेंटर से 200 कुंतल लोहा चोरी हो गया। चोरों ने मुख्य मार्ग पर लगे इस सेंटर को निशाना बनाया।चोरी की गई सामग्री में गन्ना केंद्र पर लगी बड़ी जाली और गन्ना तोलने वाला तराजू भी शामिल है। यह गन्ना सेंटर रुकनपुर के मुख्य मार्ग पर स्थित है।