श्योपुर: समग्र ई-केवायसी में लापरवाही पर सचिव, जीआरएस पर कार्यवाही, 10 सचिव व 13 जीआरएस का 7 दिन का वेतन कटेगा
श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देशन में सोमवार को शाम 4 बजे जनपद पंचायत श्योपुर अंतर्गत विगत 5 दिवस की रिपोर्ट अनुसार ई-केवायसी की कम प्रगति पर जनपद क्षेत्र के 10 पंचायत सचिवों एवं 13 रोजगार सहायको का 7 दिन का वेतन एवं मानदेय भुगतान रोकने की कार्यवाही की गई है।