बहरोड़: बहरोड़ में NH-48 पर एंबुलेंस पलटी, ड्राइवर घायल, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कुछ देर रहा यातायात बाधित
Behror, Alwar | Jan 7, 2026 बहरोड़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे-48 पर बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब चार बजे दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही एक एंबुलेंस दहमी फ्लाईओवर के ऊपर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, एंबुलेंस तेज रफ्तार में थी। फ्लाईओवर पर संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन पलट गई।