जठलाना थाना क्षेत्र में ट्यूबवेलों से मोटरें चोरी होने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। गांव खजूरी में एक बार फिर मोटर चोर गिरोह ने दस्तक देते हुए पांच किसानों की छह मोटरों से कीमती सामान चोरी कर लिया। जिससे किसानों को हजारों रुपये का नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार किसान रविंद्र राणा, महिपाल सिंह राणा, राजेश शर्मा, चंद्रपाल सिंह व प्रदीप ने बताया कि बिजली की मोटरों की लगातार हो रही चोरी से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि फसल से इतनी आमदनी नहीं होती, जिससे अधिक नुकसान मोटर चोरी से हो रहा है।