गुण्डरदेही: गुण्डरदेही में पागल कुत्ते के काटने से मवेशी की हुई मौत, गौ सेवकों ने विधि विधान से किया अंतिम संस्कार
गुण्डरदेही नगर के बस स्टैंड में एक पागल कुत्ते के काटने से एक मवेशी की तड़प तड़प कर मौत हो गई है बताया जा रहा है कि पागल कुत्ते के काटने से उसका जहर मवेशी के अंदर चला गया और पूरे शरीर में रेबीज फैल गया जिससे उसकी मौत हो गई जिसका आज गौ सेवकों ने विधि विधान से मृत मवेशी का अंतिम संस्कार किया है