हिण्डौन: चमरपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर कुटुंब के दो पक्षों के बीच हुआ झगड़ा, लाठी डंडा के हमले में महिला सहित चार लोग हुए घायल
चमरपुरा में शुक्रवार रात्रि को पुरानी रंजिश को लेकर कुटुंब के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया।जिसमें लाठी डंडा के हमले से दोनों पक्षों के महिला सहित 4 लोग घायल हो गए। घायलों को परिजनों ने जिलाअस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को भर्ती कर लिया।झगड़े में एक पक्ष के सोहन सिंह एवं संतो और दूसरे पक्ष के हुकम सिंह एवं संजीव घायल हुए हैं।