मदनपुर: दर्जी बिगहा से 207.81 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक कार जब्त, शराब तस्करों में मचा हड़कंप
मदनपुर थाना पुलिस द्वारा शराब मुक्त अभियान के तहत छापेमारी कर शनिवार की देर शाम में एन एच 19 पर दर्जी बिगहा के समीप अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप व एक कार जब्त की है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त होने पर उनके नेतृत्व में एक पुलिस दल का गठन किया गया। शराब की बड़ी खेप झारखंड से डोभी होते हुए औरंगाबाद की ओर एक आई केन कार में छिपाकर बलेन्ङर